Home » पश्चिम बंगाल » अब भाजपा नेता सुनेंगे लोगों की समस्याएं, शुरू करेंगे ”चेयरमैन साहब देखुन” कार्यक्रम

अब भाजपा नेता सुनेंगे लोगों की समस्याएं, शुरू करेंगे ”चेयरमैन साहब देखुन” कार्यक्रम

सिलीगुड़ी 16 दिसंबर। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रासनिक बोर्ड पर लोगों को नागरिक सेवा देने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने नई रणनीति बनायी है। भाजपा नेता व सिलीगुड़ी के विधायक. . .

सिलीगुड़ी 16 दिसंबर। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रासनिक बोर्ड पर लोगों को नागरिक सेवा देने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने नई रणनीति बनायी है। भाजपा नेता व सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और डबग्राम-फुलबाड़ीकी विधायक शिखा चटर्जी प्रत्येक शुक्रवार को ”चेयरमैन साहब देखुन” कार्यक्रम के तहत नगर निगम के 48 वार्डों के निवासियों की शिकायतें सुनेंगे। साथ ही नये साल की शुरुआत में शहरवासियों को शिकायत करने के लिए एक नंबर दिया जाएगा। जहां शहरवासी इन दोंनो विधायकों के सामने अपनी शिकायत रखेंगे। विधायक शंकर घोष ने बताया की यह कार्यक्रम महीने में दो शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। जनवरी महीने में इसे लेकर वाट्सएप नंबर चालू किये जायँगे।
उन्होंने निगम प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गौतम देव ने जनता की इच्छा और आकांक्षा को जानने के लिए ”टॉक टू चेयरमैन” कार्यक्रम शुरू किया है। जिसका वह स्वागत करते है, जिस वजह से निगम की सहायता के लिए भाजपा ने ”चेयरमैन साहब देखुन” कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी की जनता वाट्सएप जरिये अपनी समस्याओं का वीडियो तैयार कर ”चेयरमैन साहब देखुन” कार्यक्रम में भेजेँगे। जिसके बाद उस वीडियों को निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव तक पहुंचायेंगे।