मालद। बंगाली सीरियल की मशहूर अभिनेत्री प्रीति बिस्वास ने इंग्लिशबाजार नगर पालिका के वार्ड 20 से तृणमूल उम्मीदवार चैताली घोष सरकार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने तृणमूल समर्थकों के साथ बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वार्ड के कोठाबाड़ी इलाके में तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया गया।
जुलूस में अभिनेत्री प्रीति बिस्वास, तृणमूल नेता दुलाल सरकार, प्रत्याशी चैताली घोष सरकार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कोठाबाड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस के माध्यम से चुनाव प्रचार किया गया। अभिनेत्री प्रीति बिस्वास ने वार्ड के निवासियों से चैताली घोष सरकार को अधिक से अधिक मतों से जीतने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में काफी तेजी से विकास हो रहा है। इसलिए जरूरत है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ को और मजबूत किया जाए।