जलपाईगुड़ी। धूपगुड़ी में अभिषेक बनर्जी की सभा जल्द ही शुरू होने वाली है। उनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मंच और और आसपास के क्षेत्रों की जान की। इधर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्त्ता भी भारी संख्यां में पहुँचने लगे है।
आपको बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के सोमवार से उत्तर बंगाल दौरे के बीच पार्टी में नंबर टू की हैसियत रखने वाले अभिषेक बनर्जी भी सिलीगुड़ी पहुंचे हैं। वह शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर यहां पहुंचे हैं। हर साल की तरह इस साल भी आगामी 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित होने जा रहे ‘शहीद दिवस’ की तैयारियों में यहां भी जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस समर्थक जोर-शोर से जुट गए हैं। एक ओर जहां बैनर, पोस्टर व दीवार लेखन आदि माध्यमों से इस बाबत लोगों को अवगत कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार जोरों पर है। इसी परीपेक्ष्य के बीच राज्य की मुख्मंत्री तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार से दार्जिलिंग दौरे पर हैं। वह भले ही जीटीए बोर्ड के गठन समारोह में शामिल होने के लिए सरकारी दौरे पर आई हैं,लेकिन इसका राजनीतिक महत्व भी है। वह अपने इस दौरे के साथ ही शहीद दिवस को लेकर तैयारियों का संदेश भी देना चाहती हैं।
इधर शहीद दिवस के प्रचार की कड़ी में ही अभिषक बनर्जी यहां पहुंचे हैं। ममता बनर्जी के आने के कुछ ही देर बाद सोमबार कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सिलीगुड़ी आ गए। वह सिलीगुड़ी के एक होटल में रूके हैं। आज वह यहां जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में धूपगुड़ी नगर पालिका फुटबाल मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह 21 जुलाई की तैयारियों के सिलसिले में ही उत्तर बंगाल आए हैं। इसे लेकर वह यहां कूचबिहार व अलीपुरद्वार का भी दौरा कर सकते हैं।
Comments are closed.