Home » पश्चिम बंगाल » अभिषेक बनर्जी के स्वागत के लिए जलपाईगुड़ी में चल रही है भव्य तैयारी, कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

अभिषेक बनर्जी के स्वागत के लिए जलपाईगुड़ी में चल रही है भव्य तैयारी, कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

जलपाईगुड़ी। तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी जनसंपर्क यात्रा नवजोआर कार्यक्रम को लेकर जलपाईगुड़ी में तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम के पांचवें दिन जलपाईगुड़ी जिले के सदर ब्लॉक के पहाड़पुर, पांडापाड़ा, दोमोहानी, भोटपट्टी और राजगंज क्षेत्र में सभाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों. . .

जलपाईगुड़ी। तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी जनसंपर्क यात्रा नवजोआर कार्यक्रम को लेकर जलपाईगुड़ी में तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम के पांचवें दिन जलपाईगुड़ी जिले के सदर ब्लॉक के पहाड़पुर, पांडापाड़ा, दोमोहानी, भोटपट्टी और राजगंज क्षेत्र में सभाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे अभिषेक बनर्जी।
इसे लेकर सुबह से सब जगह चहल-पहल शुरू हो गई है। उनके स्वागत में आदिवासी नृत्य के लिए महिला व पुरुष तैयार है। वहीं सड़कों के दोनों किनारों पर उनके समर्थकों की कतार है। जिले के युवा वर्ग अभिषेक बनर्जी के आगमन को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।