Home » खेल » अभिषेक शर्मा के बाद देखिए वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 41 छक्के लगाकर रचा नया इतिहास

अभिषेक शर्मा के बाद देखिए वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 41 छक्के लगाकर रचा नया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 14 साल के इस बाएं हाथ के ओपनर ने दूसरे यूथ वनडे में 70 रनों की. . .

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 14 साल के इस बाएं हाथ के ओपनर ने दूसरे यूथ वनडे में 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ ही वैभव ने यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान उनमुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 38 छक्के थे। अब वैभव के नाम 41 छक्के दर्ज हो चुके हैं।

रिकॉर्ड तोड़ स्पीड से बनाए 41 छक्के

चौंकाने वाली बात ये है कि वैभव ने यह कारनामा बेहद कम समय में कर दिखाया। जहां उनमुक्त चंद को 21 मैचों में 38 छक्के लगाने पड़े, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 10 मुकाबलों में ही 41 छक्के जमा दिए। उन्होंने अब तक यूथ वनडे में कुल 540 रन बनाए हैं, जिनमें से 26% रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए आए हैं।

इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

वैभव ने ना सिर्फ उनमुक्त चंद को पीछे छोड़ा, बल्कि इस फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर मौजूद यशस्वी जायसवाल (30 छक्के) को भी पीछे छोड़ दिया है। वैभव की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें अंडर-19 क्रिकेट का नया सुपरस्टार बना दिया है।

शतक से चूक गए, लेकिन जलवा बरकरार

पहले मैच में अर्धशतक से चूकने के बाद वैभव ने दूसरे वनडे में शानदार शुरुआत की और 68 गेंदों में 70 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से शतक जड़ देंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर आर्यन शर्मा ने उनका बेहतरीन कैच पकड़कर उनके शतक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

आईपीएल में भी मचाया धमाल

केवल अंडर-19 क्रिकेट ही नहीं, वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में भी अपने पहले ही सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें 24 छक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में वह सीनियर क्रिकेट में भी बड़ा नाम बन सकते हैं।

अब होगी सीधी टक्कर – अभिषेक शर्मा vs वैभव सूर्यवंशी

वर्तमान में अभिषेक शर्मा को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी का उभरता प्रदर्शन उन्हें कड़ी टक्कर दे सकता है। अगर वैभव का यही फॉर्म जारी रहा, तो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को एक और विस्फोटक स्टार मिलने वाला है।

निष्कर्ष:
वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी सिर्फ एक शुरुआत है। जिस स्पीड और आत्मविश्वास के साथ वह रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का नया तूफान बनकर उभरेंगे।