कोलकता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी दुख की घड़ी में राज्य के बकाया को लेकर उन्हें तंग नहीं करेंगी, क्योंकि पिछले सप्ताह उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। ममता बनर्जी कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य सरकार के मनरेगा के बकाए का भुगतान करने का अनुरोध कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं पहले भी इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख चुकी हूं। यह उनके लिए शोक का समय है। मैं अभी और कुछ नहीं कहूंगी।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का बीते शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था। मां के अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी बंगाल के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि आज मुझे भी मेरी मां की याद आ रही है।
ममता ने पीएम को आराम करने की दी थी सलाह
ममता बनर्जी ने कहा था कि, आदरणीय पीएम, आज का दिन दुखद है और आपके लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं, भगवान आपको शक्ति दे। मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं कि आप पश्चिम बंगाल आने वाले थे, लेकिन अपनी मां के निधन के कारण आप नहीं आ सके, लेकिन वर्चुअली जुड़ गए। मैं यही कहूंगी कि आप थोड़ा आराम कीजिए। आज मुझे भी मेरी मां की याद आ रही है। समझ में आ रहा कि किस शब्दों में बयां करूं. आपकी मां का निधन बहुत बड़ी क्षति है।
भगवान पीएम यह दुख सहन करने की क्षमता दें- ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि, प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं। बता दें, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद हैं।
Comments are closed.