Home » मनोरंजन » अमिताभ बच्चन की हीरोइन, 2025 में गुपचुप रचाई शादी, डेब्यू से बन गई थी रातोंरात स्टार

अमिताभ बच्चन की हीरोइन, 2025 में गुपचुप रचाई शादी, डेब्यू से बन गई थी रातोंरात स्टार

आज हम आपको इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की थी. इसी साल एक्ट्रेस ने अचानक शादी रचकर सबको चौंका दिया. अमिताभ बच्चन की हीरोइन अमिताभ बच्चन संग अपने. . .

आज हम आपको इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की थी. इसी साल एक्ट्रेस ने अचानक शादी रचकर सबको चौंका दिया.

अमिताभ बच्चन की हीरोइन

अमिताभ बच्चन संग अपने करियर की शुरूआत करने वाली ये मशहूर इस मशहूर अदाकारा ने डेब्यू करते ही धमाल मचा दिया था. अपनी पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत लिया. हालांकि बाद में वो इंडस्ट्री में कुछ नाम नहीं कमा सकी और आज फिल्मों से कटकर रह रही हैं. चलिए एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं.

इस फिल्म से किया डेब्यू

साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक’ में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इसी फिल्म में एक्ट्रेस आयशा कपूर ने भी बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाया था.

निभाया रानी मुखर्जी के बचपन का रोल

जी हम बात कर रहे हैं ब्लैक फिल्म से पॉपुलर हुईं एक्टर्स आयशा कपूर की, जो एक इंडियन जर्मन एक्ट्रेस हैं. ‘ब्लैक’ आयशा की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी के बचपन वाला रोल प्ले किया था जहां अमिताभ बच्चन टीचर के रोल में थे.

पहली फिल्म से ही जीता अवॉर्ड

अपने डेब्यू फिल्म से आयशा ने तहलका मचा दिया था. उनके दमदार किरदार ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था. ‘ब्लैक’ फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

2025 में गुपचुप रचाई शादी

लेकिन एक-दो फिल्मों के बाद आयशा बिल्कुल गायब सी ही हो गईं. ब्लैक के बाद उनको साल 2009 में आई ‘सिकंदर’ में देख गया. वहीं हाल ही में आयशा कपूर ने 23 मार्च 2025 को दिल्ली में एक इंटीमेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एडम ओबेरॉय से शादी कर ली.

बॉयफ्रेंड को बनाया हमसफर

आयशा ने अपने बॉयफ्रेंड एडम के साथ ट्रेडिशनल सिख रीति-रिवाज से शादी की और इसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो काफी वायरल हुई थीं. दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे थे.

फिलहाल फिल्मों से दूर हैं आयशा

बता दें कि आयशा कपूर एक इंटीग्रेटिव न्यूट्रिशन हेल्थ कोच के तौर पर काम करती हैं. तमिलनाडु के ऑरोविले में जन्मी और पली-बढ़ीं आयशा, लग्जरी ब्रांड Hidesign के फाउंडर दिलीप कपूर की बेटी हैं.