Home » मनोरंजन » अमिताभ बच्चन को सता रही धर्मेंद्र की चिंता, सुबह 3.38 बजे हुए ‘निशब्द’, शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता

अमिताभ बच्चन को सता रही धर्मेंद्र की चिंता, सुबह 3.38 बजे हुए ‘निशब्द’, शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता

नई दिल्ली। दोस्त धर्मेंद्र की नासाज तबीयत ने अमिताभ बच्चन की भी रातों की नींद उड़ा दी है। दोस्त को देखने और हालचाल लेने के बाद अमिताभ ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उनका दुख साफ झलक रहा है। अमिताभ. . .

नई दिल्ली। दोस्त धर्मेंद्र की नासाज तबीयत ने अमिताभ बच्चन की भी रातों की नींद उड़ा दी है। दोस्त को देखने और हालचाल लेने के बाद अमिताभ ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उनका दुख साफ झलक रहा है। अमिताभ रोजाना ही आधी रात या फिर देर रात को ट्वीट और ब्लॉग पोस्ट करते हैं, पर शायद यह पहली बार है, जब उन्होंने रात में कोई ट्वीट नहीं किया। और अब जो पोस्ट किया, उसे देख फैंस भी भावुक हो गए हैं। वहीं ब्लॉग पर भी दिल तोड़ने वाली बात लिखी है।

खुद गाड़ी चलाकर दोस्त को देखने पहुंचे थे अमिताभ

89 वर्षीय स्टार धर्मेंद्र को 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां सांस लेने में तकलीफ के कारण उनका इलाज चल रहा था। परिवार और दोस्तों से लेकर देश के कोने-कोने में हर कोई धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। अमिताभ भी दोस्त धर्मेंद्र के लिए बहुत दुख में थे और एक्टर के डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें देखने उनके घर पहुंचे थे। अमिताभ खुद गाड़ी चलाकर दोस्त को देखने पहुंचे थे।

चेहरे पर मायूसी थी मायूसी

धर्मेंद्र से मिलने के बाद अमिताभ बच्चन बुरी तरह टूट गए। उनके चेहरे पर दुख और मायूसी के बादल साफ झलक रही थी। घर जाने के बाद रात को भी उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया, और फिर 13 नवंबर की सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर बाबूजी हरिवंशराय बच्चन की कुछ लाइनें लिखीं। ये थीं- वो किसे दोषी ठहराएं, और किसको दुख सुनाएं, जबकि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय।’ इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया और एक्टर को हौसला रखने के लिए कहा।

यूजर्स ने किया रिएक्ट, अमिताभ बच्चन को दी हिम्मत

एक यूजर ने लिखा, ‘बड़ी गहरी बात कह दी आपने पिताजी के शब्दों में।’ एक और ने लिखा, ‘जब इंसानियत ही इंसान से दूर हो जाए तो दोष देना भी बेअसर लगता है। हरिवंश राय बच्चन जी ने सच कहा- अन्याय जब अपनी ही मिट्टी से मिले, तो शब्द भी मौन हो जाते हैं।’

‘आत्मा को झकझोर देने वाली सच्चाई’

एक और कमेंट है, ‘आत्मा को झकझोर देने वाली सच्चाई हर शब्द में है।’ एक का ट्वीट है, ‘सच ही कहा है हरिवंश राय बच्चन जी ने, जब प्रकृति और मिट्टी अपने साथ अन्याय कर देती है, तो इंसान का गम और न्याय का सवाल और भी गहरा हो जाता है।’

ब्लॉग में लिखा- हर दिन एक मुश्किल पल और…

वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर भी एक पोस्ट लिखा, जो दिल तोड़ने वाला है। उन्होंने बताया कि कैसे हर दिन के दुख को झेलने और सर्वाइव करने के लिए हिम्मत चाहिए। अमिताभ ने लिखा, ‘सुलह करो, और जो है उससे सुलह करे। जब सुलह से कुछ पैदा न हो…हर दिन एक मुश्किल पल… और उससे निपटने और जीवित रहने के लिए जरूरी ताकत चाहिए।’

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती, उम्र का फर्क और फिल्में

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती की बात करें, तो इसकी शुरुआत साल 1975 से हुई थी। तब धर्मेंद्र पहले से ही सुपरस्टार थे, और अमिताभ ‘एंग्री यंग मैन’ बनकर उभरे थे। उस साल अमिताभ और धर्मेंद्र ‘शोले’ और ‘चुपके चुपके’ में नजर आए थे। दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं और अमिताभ-धर्मेंद्र की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने साथ में कई और फिल्में की थीं। अमिताभ उम्र में धर्मेंद्र से 6 साल छोटे हैं।

Web Stories
 
रोजाना 30 मिनट इंटरवल वॉक करने से क्या होता है? किडनी स्टोन के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर टीवी की बहू Anita Hassanandani की ग्लैमर अदाएं Chanakya Niti: व्यक्ति को महान बनाती हैं ये आदतें वृश्चिक संक्रांति पर ये उपाय करने से बदल जाएगी लाइफ