अमेरिकन सिंगर Mary Millben ने भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद झुककर छूए पीएम मोदी के पैर, हर कोई कह रहा वाह-वाह
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे पर लोगों की नजरें थमी हुई हैं। अमेरिका में पीएम के लिए आयोजित आखिरी दिन समारोह में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी खूब जमकर चर्चा हो रही है। पीए के सम्मान में वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित समारोह में ग्रैमी अवॉर्ड विनर अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस मैरी मिलबेन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी तारीफ आज हर भारतीय कर रहा है। मैरी मिलबेन ने पहले भारत का राष्ट्रगान गाकर हर किसी का दिल जीत लिया और इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए, जिसके वीडियोज़ इस वक्त इंटरनेट पर खूब दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 दिनों के अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन का ये वीडियो हर देशवासियों के दिलों को छू रहा है। अमेरिकी सिंगर की आवाज में हमारे देश का राष्ट्रगान सुनकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं।
झुकते हुए सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छू लिए
दूसरे वीडियो में मैरी ने जैसे राष्ट्रगान खत्म किया मोदी तालियां बजाते हुए उनकी तरफ हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन इसी बीच मंच पर सामने आकर झुकते हुए सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छू लिए, जिसे देखकर वहां मौजूद सारे लोग तालियां बजाने लगे। मैरी के इस जेश्चर की सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि अमेरिकी में भी खूब जमकर तारीफ हो रही है।
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मैरी ने राष्ट्रगान गाया था
मैरी मिलबेन के गानों की वजह से भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मैरी इससे पहले भगवान शंकर की आरती ‘ओम जय जगदीश हरे’ भी गा चुकी हैं, जो दीवाली के मौके पर वायरल हुआ था। इसके अलावा भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मैरी ने राष्ट्रगान गाया था और तब भी उनके इस अंदाज की खूब तारीफ हुई थी।
पहली अमेरिकी-अफ्रीकी सिंगर बन गईं जिन्होंने भारत के लिए किया परफॉर्म
साल 2022 में मैरी को भारत बुलाया गया था। मैरी को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रागान प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था और वो पहली अमेरिकी-अफ्रीकी सिंगर बन गईं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर परफॉर्म किया।
American singer Mary Milliben, after singing India’s national anthem, touches Prime Minister Modi’s feet… Earlier Prime Minister of PNG, in a moving gesture, had bowed down in reverence. The world respects PM Modi’s powerful spiritual aura and rootedness in Indian values and… pic.twitter.com/qoA7ALLA3U
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 24, 2023
Comments are closed.