सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार शुरू कर किया गया है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी नागर निगम के 39 नंबर वार्ड की भाजपा उम्मीदवार अरुंधति झा ने रविवार को चुनाव प्रचार की शुरआत की। आज उन्होंने पहले मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान आशीर्वाद लेकर अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार पर निकल पड़ी। भाजपा उम्मीदवार अरुंधति झा ने नगर निगम के पिछले बोर्ड व उसके बाद प्रशासक मंडल पर लोगों को नागरिक परिसेवा मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाते हुए इस बार भाजपा उम्मीदवार को जीताने की अपील की।
Comments are closed.