Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अलीपुरद्वार का भी एक फंसा है छात्र यूक्रेन में,

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के मध्य रांगालीबाजला इलाके का एक छात्र भी यूक्रेन में फंस गया है। जिले के मदारी हाट वीरपाड़ा ब्लॉक के रेजाउल इस्लाम का बेटा तनवीर इस्लाम यूक्रेन के चेर्नीभ्यत्सी इलाके में रहता है और एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र है। इसे लेकर उसके परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को वह बस से रोमिना जायेगा और वहां से विमान से दिल्ली आयेग।
आपको बता दें कि उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर स्थित रामकृष्णपल्ली के रहने वाले छात्र पावेल दास भी फंसे हुए है, वह भी डाक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गए है। जंग छिड़ने के कारण फंस जाने से दास परिवार‌ भी बहुत चिंतित है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके बच्चे को जल्द से जल्द भारत लाने कि व्यवस्था की जाय।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.