अलीपुरद्वार ।अलीपुरद्वार नगरपालिका की ओर से घर-घर पानी पहुंचाने की योजना का सोमवार को शिलान्यास किया गया। इस दिन आठ नम्बर वार्ड में इस योजना का शिलान्यास प्रशासक प्रसेनजीत कर ने किया।
इस बारे में श्री कर ने बताया कि 102 करोड़ की लागत से अलीपुरदुआर नगरपालिका में घर-घर जल पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। घर-घर जल पहुंचाने के लिए पांच रिजर्वर तैयार किया गया है और पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, लेकिन कोरोना के कारण देर हो गई, लेकिन कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद इसे शुरू किया गया है।
Comments are closed.