Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार जिले में हड़ताल का मिला जुला असर, समर्थन और विरोध में निकला जुलुस

अलीपुरद्वार जिले में हड़ताल का मिला जुला असर, समर्थन और विरोध में निकला जुलुस

अलीपुरद्वार। सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का अलीपुरद्वार जिले में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सुबह से बारिश हो रही थी, वही दूसरी ओर बारिश की अनदेखी कर हड़ताल समर्थक सड़क पर उतर. . .

अलीपुरद्वार। सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का अलीपुरद्वार जिले में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सुबह से बारिश हो रही थी, वही दूसरी ओर बारिश की अनदेखी कर हड़ताल समर्थक सड़क पर उतर गए। उन्होंने अलीपुरद्वार जिले के चौपाटी इलाके में धरना देना दिया। इधर तृणमूल कांग्रेस चाय श्रमिक यूनियन ने हड़ताल के विरोध में हैमिल्टनगंज क्षेत्र के मैदान में धरना दिया। साथ ही साथ हड़ताल के विरोध में जुलूस भी निकाला गया।
आम हड़ताल का अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न चाय बागानों पर विशेष प्रभाव देखने को मिला। हालांकि तृणमूल टी वर्कर्स यूनियन ने दो दिन के हड़ताल का विरोध किया। इसलिए हड़ताल के पहले दिन देखा गया कि तृणमूल चाय श्रमिक संघ ने प्रत्येक चाय बागान में जाकर मजदूरों से काम में शामिल होने का आह्वान किया। लेकिन इसके बावजूद चाय बागानों में बाद का असर देखा जा सकता है। इस बीच अलीपुरद्वार में हड़ताल के पहले दिन बंद समर्थकों ने कई जगहों पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। रास्ते में सरकारी बसों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी। उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन बस के रास्ते में चलने पर हड़ताल समर्थक रोक दे रहे हैं। मगर इसके बायजूद सरकारी बसें सड़क पर चलती हुई दिखाई दे रही है। अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा इलाके में भी हड़ताल के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया, हेमिल्टनगंज , कालचीनी, मदारीहाट समेत अलीपुरद्वार जिले के सभी हिस्सों में हड़ताल का मिलाजुला असर रहा और ज्यादातर इलाकों में दुकानें खुली रहीं। कही कोई अप्रिय घटना की खबर अब तक नहीं मिली।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान