Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार में अस्पताल रोड पर लगी भीषण आग में 2 दुकानें जलकर खाक

अलीपुरद्वार में अस्पताल रोड पर लगी भीषण आग में 2 दुकानें जलकर खाक

अलीपुरद्वार। शुक्रवार तड़के अलीपुरद्वार में अस्पताल रोड पर लगी भीषण आग में 2 दुकानें जलकर खाक हो गयीं। दोनों दुकाने आटोमोबाइल पार्टस की हैं। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दुकानें दो इमारतों के अंदर होने. . .

अलीपुरद्वार। शुक्रवार तड़के अलीपुरद्वार में अस्पताल रोड पर लगी भीषण आग में 2 दुकानें जलकर खाक हो गयीं। दोनों दुकाने आटोमोबाइल पार्टस की हैं।
सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दुकानें दो इमारतों के अंदर होने के कारण दमकलकर्मियों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान इमारतों के अंदर फसे लगभग 13 लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया। आग पर काबू पाने में करीब 7 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आग किस वजह से लगी अलीपुरद्वार दमकल विभाग घटना की जांच कर रहा है। उन दोनों दुकानों का सारा सामान जल गया। नुकसान की राशि कई लाख रुपये है। इसके अलावा, 4 गोदाम भी क्षतिग्रस्त हो गए। दमकल विभाग के ओसी बिस्वजीत रॉय ने कहा कि दमकलकर्मियों ने उस इमारत से 13 निवासियों को बचाया।