Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार में विधायक के नेतृत्व में चुनाव प्रचार में जुटी भाजपा

अलीपुरद्वार में विधायक के नेतृत्व में चुनाव प्रचार में जुटी भाजपा

अलीपुरद्वार। आसन्न नगर पालिका चुनाव को लेकर विधायक सुमन कांजीलाल के नेतृत्व में अलीपुरद्वार शहर‌ की सड़कों भाजपा उतर‌ गई है। बुधवार सुबह शहर के चार नम्बर वार्ड में रैली के माध्यम से नगरपालिका चुनाव का अनौपचारिक प्रचार किया। वार्ड. . .

अलीपुरद्वार। आसन्न नगर पालिका चुनाव को लेकर विधायक सुमन कांजीलाल के नेतृत्व में अलीपुरद्वार शहर‌ की सड़कों भाजपा उतर‌ गई है। बुधवार सुबह शहर के चार नम्बर वार्ड में रैली के माध्यम से नगरपालिका चुनाव का अनौपचारिक प्रचार किया। वार्ड में पालिका की परिसेवा और लोगों की सुविधा-असुविधा को‌ जानने के लिए ही रैली निकाली गई।
भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल ने कहा वार्ड निवासियो को ठीक से नागरिक सेवाएं नहीं मिलरही है। उन्होंने कहा नगरपालिका चुनाव जीतने के बाद भाजपा लोगों को बेहतर परिसेवा उपलब्ध कराएगी