कोलकाता। अलीपुर चिड़ियाघर में दो दिन के भीतर दो बाघिनों की रहस्यमय मौत ने हड़कंप मचा दिया है। मृत बाघिनों के नाम रूपा (उम्र 21 वर्ष) और पायल (उम्र 17 वर्ष) बताए गए हैं। मौत के कारणों को लेकर अभी साफ जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे स्थिति और भी धुंधली हो गई है।
चिड़ियाघर प्रशासन और अरण्य भवन का दावा है कि दोनों बाघिनें उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं। हालांकि, लगातार दो मौतों ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है और अब मामले की गहन जांच की जा रही है।
आज ही होगा पोस्टमार्टम
दोनों बाघिनों का पोस्टमार्टम आज अलीपुर पशु अस्पताल में किया जाएगा। तीन वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सकों की टीम इस प्रक्रिया में शामिल रहेगी। पूरी मृत्युपरीक्षण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
गठित हुई जांच कमेटी
बाघिनों की मौत के बाद वन विभाग ने एक तथ्य-जांच समिति का गठन किया है जो मौत के पीछे की वजहों की जांच करेगी। पर्यावरण प्रेमियों और पशु कार्यकर्ताओं ने इन मौतों को गंभीरता से लिया है और चिड़ियाघर की स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी, मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तब तक के लिए अलीपुर चिड़ियाघर की यह दोहरी क्षति पशुप्रेमियों और अधिकारियों दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।