सिलीगुड़ी। प्लाईवुड धंधे के पीछे अवैध रूप से टीक लकड़ी (म्यांमारी ) की तस्करी की जा रही थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के वनकर्मियों ने रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में सिलीगुड़ी फूलबाड़ी बाईपास क्षेत्र में बड़ी मात्रा में चोरी की हुए टीक लकड़ी (म्यांमारी ) बरामद की। बरामद लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत करीब सवा लाख रुपये है।
वन विभाग के अनुसार इस मामले में वन विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि गुवाहाटी से कलकत्ता लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।
Comments are closed.