Home » पश्चिम बंगाल » अवैध टीक लकड़ी के साथ तीन गिरफ्तार

अवैध टीक लकड़ी के साथ तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। प्लाईवुड धंधे के पीछे अवैध रूप से टीक लकड़ी (म्यांमारी ) की तस्करी की जा रही थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के वनकर्मियों ने रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में सिलीगुड़ी फूलबाड़ी. . .

सिलीगुड़ी। प्लाईवुड धंधे के पीछे अवैध रूप से टीक लकड़ी (म्यांमारी ) की तस्करी की जा रही थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के वनकर्मियों ने रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में सिलीगुड़ी फूलबाड़ी बाईपास क्षेत्र में बड़ी मात्रा में चोरी की हुए टीक लकड़ी (म्यांमारी ) बरामद की। बरामद लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत करीब सवा लाख रुपये है।
वन विभाग के अनुसार इस मामले में वन विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि गुवाहाटी से कलकत्ता लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान