Home » पश्चिम बंगाल » आईएनटीटीयूसी समर्थित टोटो यूनियन के सदस्य को दी गयी श्रद्धांजलि

आईएनटीटीयूसी समर्थित टोटो यूनियन के सदस्य को दी गयी श्रद्धांजलि

अलीपुरद्वार। फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर आईएनटीटीयूसी टोटो यूनियन के सदस्य अरविंद राय के असामयिक निधन से समस्त टोटो यूनियन के सदस्य मर्माहत हैं। सोमवार की सुबह जटेश्वर आईएनटीटीयूसी के दिवंगत टोटो यूनियन सदस्य अरविंद को जटेश्वर बाजार क्षेत्र में संस्था. . .

अलीपुरद्वार। फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर आईएनटीटीयूसी टोटो यूनियन के सदस्य अरविंद राय के असामयिक निधन से समस्त टोटो यूनियन के सदस्य मर्माहत हैं। सोमवार की सुबह जटेश्वर आईएनटीटीयूसी के दिवंगत टोटो यूनियन सदस्य अरविंद को जटेश्वर बाजार क्षेत्र में संस्था के सदस्यों ने श्रद्धांजलि देकर शोक जताया। जानकारी मिली है कि इस दिन संघ की टोटो सेवा एक घंटे के लिए बंद रखी गई थी।