Home » शिक्षा » आईएससी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में जलपाईगुड़ी कि रिया मोहता ने प्राप्त किया चौथा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

आईएससी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में जलपाईगुड़ी कि रिया मोहता ने प्राप्त किया चौथा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

जलपाईगुड़ी। होली चाइल्ड स्कूल, जलपाईगुड़ी की छात्रा रिया मोहता ने आईएससी बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसका कुल प्राप्त अंक 396 है। रिया की सफलता से घरवाले बेहद खुश हैं। रिया. . .

जलपाईगुड़ी। होली चाइल्ड स्कूल, जलपाईगुड़ी की छात्रा रिया मोहता ने आईएससी बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसका कुल प्राप्त अंक 396 है। रिया की सफलता से घरवाले बेहद खुश हैं।
रिया के पिता हरि मोहता पेशे से बिजनेसमैन हैं। मां रेखा मोहता गृहिणी हैं। राजगंज प्रखंड के शिकारपुर क्षेत्र के बाबूपारा क्षेत्र की रहने वाली रिया ने 10वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उस अंक को पार करते हुए रिया ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रिया ने अंग्रेजी में 99 प्रतिशत अंकों में से 96 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा उन्हें इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और अर्थशास्त्र में 100 में से 100 अंक मिले हैं। उनका लक्ष्य भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना है। इसलिए वह यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं।
रिया की इस सफलता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई दी है। साथ ही राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार, बेलाकोबा चौकी के ओसी बुद्ध देव घोष ने उनके घर आकर मिठाई खिलाकर उनका अभिवादन किया।

Web Stories
 
50 की उम्र के बाद भी हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आदतें नहाने के पानी में ये चीजें मिलाने से होगी दिन-रात तरक्की पौष पूर्णिमा पर ये काम करने से आएंगे अच्छे दिन इन बीमारियों से राहत के लिए जरूर खाएं काली हल्दी चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या होता है?