डेस्क। आईपीएल की खुमारी इन दिनों समूचे भारत में सब के ऊपर छाई हुई है। हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान में प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुश हो रहा है और इसी वजह से खिलाड़ी भी अपने फैंस को खुश करने के लिए अपना सब कुछ झोंकने को तैयार नजर आ रहे हैं। बीते दिनों ही मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच में बहुत रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें पंजाब की टीम ने आखिरी ओवर में शानदार तरीके से बाजी मार ली। इस मुकाबले में लेकिन आखिरी ओवर में जब पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी करने के लिए आए हैं तब ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर पंजाब के दर्शक तो खुशी से झूम उठे हैं लेकिन बीसीसीआई को इसकी वजह से लाखों का नुकसान हो गया क्योंकि अर्शदीप ने इस ओवर में कुछ ऐसा किया जो बेहद यादगार बन गया।
पंजाब ने मुंबई को 13 रनों से हराया
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया पिछला मुकाबला बहुत ही यादगार बन गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 214 रन बना। पंजाब की टीम की तरफ से उनके कप्तान सैम ने शानदार अर्धशतक बनाए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे के ओवर में 31 रन बटोर लिए जिसकी वजह से अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से लोग बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। मुकाबले के आखिरी ओवर में जब अर्शदीप गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने आखिरी ओवर में दो बड़े विकेट निकालकर अपनी टीम को जीत दिला दी लेकिन यह दोनों ही विकेट लेना अर्शदीप सिंह के लिए बीसीसीआई को बहुत महंगा पड़ गया। दरअसल इन दोनों ही विकेट के रूप में अर्शदीप ने बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया था जिसकी वजह से बीसीसीआई को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
अर्शदीप सिंह ने 2 गेंदों पर तोड़े लगातार दो विकेट
पंजाब के धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह के ऊपर जब आखिरी ओवर में 16 रन बचाने की जिम्मेदारी आई तब उन्होंने बहुत शानदार तरीके से गेंदबाजी की। इस ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा को बोल्ड कर दिया और यह गेंद इतनी शानदार थी कि वह विकेट बीच टूट गई। उसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे नेहाल को भी अगले ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बोल्ड करके मुंबई की जीत की सभी उम्मीदें समाप्त कर दी और नेहाल को जो बोल्ड अर्शदीप सिंह ने किया उसका स्टंप भी बीच से टूट गया। आपको बता दें कि आईपीएल में जो विकेट लगाए जा रहे हैं उसमें एक स्टंप की कीमत ₹30 लाख है और इसी वजह से अर्शदीप ने जब इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट को तोड़ दिया तब सभी लोग यह कहते नजर आए कि अर्शदीप का यह ओवर बीसीसीआई के लिए बहुत महंगा पड़ गया क्योंकि इससे उन्हें ₹60 लाख का नुकसान हो गया। यानि अब बीसीसीआई को दो नए विकेट खरीदने के लिए 60 लाख खर्च करने पड़ेंगे।