Home » खेल » आईपीएल 2023 : विराट कोहली को पीटरसन ने आरसीबी छोड़ने के लिए कहा, फैन्स ने ट्विटर पर लगाई क्लास

आईपीएल 2023 : विराट कोहली को पीटरसन ने आरसीबी छोड़ने के लिए कहा, फैन्स ने ट्विटर पर लगाई क्लास

नई दिल्ली। विराट कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक सिर्फ और सिर्फ आरसीबी के लिए ही क्रिकेट खेला है। हालांकि वह थोड़े दुर्भाग्यशाली भी रहे हैं। कोहली की टीम अब तक जीतने में सफल नहीं हुई है।. . .

नई दिल्ली। विराट कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक सिर्फ और सिर्फ आरसीबी के लिए ही क्रिकेट खेला है। हालांकि वह थोड़े दुर्भाग्यशाली भी रहे हैं। कोहली की टीम अब तक जीतने में सफल नहीं हुई है। 16 सालों में आरसीबी को एक बार भी खिताबी जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिल पाया है। इस बीच पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केवी पीटरसन ने विराट कोहली को एक बड़ी नसीहत दी है। पीटरसन ने कोहली को आरसीबी छोड़ने के लिए कहा है। इसके बाद कोहली और आरसीबी के फैन्स भी आ गए। सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट में कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई।
पीटरसन ने कहा कि कोहली के लिए अब राजधानी की तरफ जाने का समय है। इससे उनका इशारा यह था कि कोहली को अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलना चाहिए। कोहली अब तक आरसीबी के अलावा किसी भी अन्य टीम की तरफ से नहीं खेले हैं। कोहली के फैन्स ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होने वाला है। गौरतलब है कि आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कोहली ने शानदार आंकड़े प्राप्त किये हैं। वह आईपीएल में 7 शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उनके बाद क्रिस गेल (6) का नाम आता है। एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। हालांकि खिताबी जीत की तलाश अब भी है।
विराट कोहली ने इस सीजन भी दो शतकीय पारियां खेली थी। आरसीबी के अंतिम लीग मैच में गुजरात के खिलाफ कोहली का शतक आया था लेकिन टीम हार के साथ ही बाहर हो गई। इस तरह उनका शतक कोई काम नहीं आ सका। अगला असाइनमेंट अब टीम इंडिया के लिए खेलने का रहेगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। विराट कोहली और टीम के कुछ अन्य सदस्य इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ खिलाड़ी वहां बाद में जाएंगे।