डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक खतरनाक टीम का निर्माण कर लिया है। हालांकि, मिनी ऑक्शन दिसंबर में होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 से भी खतरनाक नजर आ रही है और इसके पीछे के सिर्फ दो मुख्य कारण है।
एक रवींद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स (IPL 2026) में वापसी और दूसरा सैम कुरेन को स्क्वाड में शामिल करना। चलिए आपको बताते हैं कि जडेजा और सैम के आने के बाद राजस्थान का स्क्वाड कैसा नजर आ रहा है, और किन प्लेयर्स को अब राजस्थान मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है, और क्यों?
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की इच्छा जता रहे थे और अब यह काफी हद तक सही होता नजर आ रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक डील फाइनल हुई है, जिसमें संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2026) में जाएंगे तो वहां से रवींद्र जडेजा और ऑलराउंडर सैम कुरेन को राजस्थान भेजा जाएगा।
क्रिकेट पंडितों की माने तो पिंक आर्मी के लिए यह डील काफी शानदार है, क्योंकि संजू पहले ही टीम को छोड़ने का मन बना चुके थे, ऐसे में राजस्थान ने संजू को भी जाने दिया और दो बेहतरीन खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल कर लिया।
मजबूत नजर आ रहा है राजस्थान का खेमा
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन अगर राजस्थान रॉयल्स में आते हैं तो यह स्क्वाड आईपीएल 2025 के मुकाबले पहले से ताकतवर नजर आ सकता है। दरअसल, आईपीएल 2025 की अंक तालिका में आरआर 9वें स्थान पर रही थी, और इसके पीछे का मुख्य कारण कई क्लॉज मैचों को गंवाना था।
वहां, टीम राजस्थान एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश कर रही थी जो न सिर्फ मैच को शानदार फिनिश कर सके, बल्कि गेंद से भी टीम को जीत दिला सके और जडेजा-कुरेन काफी लंबे समय से यह कार्य करते आ रहे हैं।
इन दो के अलावा राजस्थान के पास सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, पूर्व कार्यवाहक कप्तान रियान पराग भी शामिल है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि जडेजा और सैम कुरेन में से किसी एक को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, और जहां तक संभावनाए हैं जडेजा इस जिम्मेदारी में बिल्कुल फिट बैठते हैं।
IPL 2026 से पहले इन प्लेयर्स को कर सकते हैं रिलीज
मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा सकता है और उससे पहले 15 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी करना अनिवार्य होगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स मिनी ऑक्शन (IPL 2026) से पहले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, शिमरोन हेटमायर को रिलीज कर सकती है।
बता दें कि, पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने इन प्लेयर्स को मोटी कीमत में खरीदा था, लेकिन मैदान पर प्रदर्शन के नाम पर इन सभी ने बेहद निराश किया था। मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन होने वाले हेटमायर ने आईपीएल 2025 में राजस्थान को अंत में कई मैच हरवाए थे तो तुषार देश पांडे और फजलहक फारुकी और वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में राजस्थान इस प्लेयर्स को रिलीज करके युवाओं पर भरोसा जता सकती है।
राजस्थान रॉयल्स का संभावित स्क्वाड आईपीएल 2026
रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, नांद्रे बर्गर।