Home » पश्चिम बंगाल » आक्सीजन के अभाव में गई युवक की जान, अब जांच की मांग को‌ लेकर हो रहा है प्रदर्शन

आक्सीजन के अभाव में गई युवक की जान, अब जांच की मांग को‌ लेकर हो रहा है प्रदर्शन

जलपाईगुड़ी। एंबुलेंस में आक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमित जलपाईगुड़ी के युवक अनिर्बान बनर्जी की मौत की घटना‌ की जांच की मांग को लेकर जलपाईगुड़ी जिला स्कूल के पूर्व छात्रों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार शाम जलपाईगुड़ी के कदमतला में. . .

जलपाईगुड़ी। एंबुलेंस में आक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमित जलपाईगुड़ी के युवक अनिर्बान बनर्जी की मौत की घटना‌ की जांच की मांग को लेकर जलपाईगुड़ी जिला स्कूल के पूर्व छात्रों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार शाम जलपाईगुड़ी के कदमतला में अनिर्बान की स्मृति सभा आम की गई।
गौरतलब है कि अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही कोरोना संक्रमित जलपाईगुड़ी के युवक अनिर्बान बनर्जी की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने मौत के लिए ऑक्सीजन की कमी को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद से ही युवा संगठनों में उबाल है। इसके पहले भाजयुमो की ओर से भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया।