आखिरी ओवर में मेरी हार्टबीट 200 तक पहुंच गई थी- हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले वरुण चक्रवर्ती
हैदराबाद । आईपीएल 2023 के 47 वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रनों से मात दी। बता दें टॉस जीतने के बाद KKR के कप्तान नितीश राणा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सकी। बता दें KKR की ओर से गेंदबाजी कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में शानदार बॉलिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
बता दें सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मात्र 3 रन ही दिए। वहीं उनको इस शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया। जिसके बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर डालते समय उनकी प्लानिंग क्या थी।
दरअसल वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, आखिरी ओवर में मेरी हार्टबीट 200 तक पहुंच गई थी। मैं चाहता था कि बल्लेबाज मैदान के लंबे हिस्से में हिट करे। गेंद भी काफी स्लिप हो रही थी। मेरी सबसे बड़ी ताकत लॉन्ग साइड थी और यही मेरी बस एकमात्र उम्मीद भी थी।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैंने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए थे। एडन मार्करम ने मेरे उस ओवर में 2 चौके लगाए थे। दरअसल मैं पिछले साल 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था। मैंने कई चीजें करने की कोशिश की लेकिन फिर ऐसा लगा कि मुझे अपने रेवोल्यूशन पर काम करने की जरूरत है और मैंने फिर इसपर ही काम किया। वहीं इस जीत के साथ ही केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी अभी भी बनी हुई है।
Comments are closed.