Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आखिर पकड़ा गया वांटेड मोनू मानेसर : नासिर-जुनैद को जिंदा जलाने का आरोप, 8 महीने से था फरार

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। जयपुर, राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले कथित गौ तस्कर नासिर और जुनैद को हरियाणा में जिंदा जलाकर मार देने के आरोप में फरार चल रहे कथित गौ सेवक मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू काफी समय से फरार था, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। बता दें कि 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर का नाम शामिल है।
मोनू मानेसर हरियाणा और राजस्थान दोनो राज्यों का वांटेड है
बताया जा रहा है कि आज वह हरियाणा पुलिस के हाथ लग गया है और अब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। मोनू मानेसर हरियाणा और राजस्थान दोनो राज्यों की पुलिस का वांटेड है और उसे लेकर हरियाणा के सीएक मनोहर लाल खट्टर और राजस्थान के सीएम गहलोत भी आमने सामने हो चुके हैं।
नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने का लगा था आरोप
भरतपुर के नासिर और जुनैद की लाशें एक बोलेरो गाड़ी में जली हालत में मिली थीं। जांच करने के बाद पता चला था कि दोनो को जिंदा जला दिया गया था। मोनू के कुछ साथियों को तो राजस्थान पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था, लेकिन मोनू फरार चल रहा था। हाल ही में हरियाणा के नूह में हिंदु संगठनों ने शोभायात्रा निकाली थी, उस पर समाज विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था।
नूंह हिंसा में भी आया था मोनू मानेसर का था नाम
चर्चा थी कि यह हमला नासिर और जुनैद की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। इस बवाल में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ था। दर्जनों गाड़ियों और घर फूंक दिए गए थे। फिलहाल मोनू को राजस्थान पुलिस के हवाले कब किया जाना है इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। नूंह हिंसा के मामले में भी उसकी पुलिस हरियाणा पुलिस को तलाश थी।
कौन है हरियाणा-राजस्थान का वांटेड मोनू मानेसर
हरियाणा राज्य के मानेसर में जन्मे मोनू की उम्र करीब तीस साल है। उसका जन्म 1993 में हुआ बताया गया है।
मोनू मानेसर का असली मोहित यादव है, लेकिन मानेसर में जन्म के कारण वह मोनू मानेसर कहलाया जाने लगा।
मोनू हरियाणा में हिंदू संगठन का नेता है और दबंग छवि के अलावा पुलिस अधिकारियों तक उसकी पैंठ हैं।
मोनू ने एक गौ-रक्षक दल बनाया, ये दल हरियाणा के मेवात और नूह इलाके में गायों को तस्करों से आजाद कराता।
मोनू के पिता की हाल में 2019 में मौत हो चुकी है। वह किसानी करते थे। मोनू शादीशुदा है, उसे एक बेटा और बेटी है।
सोशल मीडिया पर मोनू की बड़ी फैन-फॉलोशिप है, उसके यू ट्यूब पर एक लाख फॉलोअर है। एफबी पर भी उसके नाम से कई पेज बने हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.