सिलीगुड़ी। भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष व आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया गया हैं । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को रानीडांगा एसएसबी की 41वीं बटालियन द्वारा फेंटर मुख्यालय सिलीगुड़ी, सेक्टर मुख्यालय रानीडांगा में साइकिल रैली निकाली गई। इस साइकिल रैली के माध्यम से सभी लोगों को यह संदेश दिया गया है कि देश काफी लम्बी लड़ाई के बाद अंग्रजों की कैद से आजाद हुआ है और इस आजादी के लिए लाखों देशवासियों ने अपने प्राणों की बली दी है। ऐसे में जरुरत है कि देशवासी आजादी के महत्त्व को समझे। हमलोग 75वां स्वतंत्रता दिवस मानाने जा रहे है, यह दिन देशवासियों के लिए बहुत ही खुशी और गर्व का दिन होता है।
आज साइकिल रैली रानीडांगा एसएसबी कैंप से शुरू होकर सिलीगुड़ी नौकाघाट ब्रिज तक गयी है, जिसमें एसएसबी के जवाओं ने भाग लेकर देशभक्ति का सन्देश दिया।
Comments are closed.