‘आदिपुरुष’ से पहले संजय खान बनाने वाले थे ‘रामायण’, राम के रोल में नजर आते ये हीरो, जानें क्यों बंद हुई फिल्म
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने भले ही अपनी शुरुआत बेहतरीन की थी लेकिन धीरे धीरे लोगों के सामने इस मूली की सच्चाई सामने आने लगी और दर्शक इसे नापंसद करने लगे। ओपनिंग डे की धुआंधार कमाई के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। आपको बता दें कि दर्शकों और समीक्षकों ने इस फिल्म को देखने के बाद इसके डायलॉग्स, कॉस्ट्यूम, वीएफएक्स और स्क्रीनप्ले पर आपत्ति जताई है।
वहीं इसकी तुलना रामानंद सागर के धार्मिक धारावाहिक ‘रामायण’ से होने लगी थी। लेकिन क्या आपको ता है कि ‘आदिपुरुष’ से पहले संजय खान ने भी रामायण पर फिल्म बनाने की प्लानिंग की थी। बॉलीवुड के फेमस एक्टर और फिल्म मेकर संजय खान ने भी रामायण को नए स्वरूप में लाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही ये बंद हो गई। मीडिया रिपोर्टेस की मानें तो संजय खान ने अपनी फिल्म के लिए सारे कलाकार भी तय कर लिए थे। संजय खान की फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार इस खास सुपरस्टार को निभाने के लिए कहा गया था।
संजय खान ‘द लीजेंड ऑफ राम’ बनाने वाले थे
इंडिया ग्लिट्ज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जाएद खान ने बताया था कि उनके पिता संजय खान ‘द लीजेंड ऑफ राम’ टाइटल से एक फिल्म बनाना चाहते थे। संजय खान ने इस फिल्म की पूरी प्लानिंग कर ली थी और इसकी स्क्रिप्ट पर भी काम शुरू कर दिया था। प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते ऋतिक रोशन संजय खान की इस फिल्म की स्क्रिप्ट फारूख धोंडी लिख रहे थे। फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन निभाने वाले थे। वहीं सुजैन खान के भाई एक्टर जाएद खान को लक्ष्मण के रोल के लिए चुना गया था। जाएद खान ने इंटरव्यू में बताया था कि पापा संजय खान को ऋतिक रोशन की एक्टिंग काफी पसंद थी और उन्हें पूरा यकीन था कि राम के किरदार में ऋतिक बिल्कुल परफेक्ट लगेंगे।
रावण के रोल के लिए जैकी श्रॉफ को चुना गया था
जाएद खान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू ही होने वाली थी कि कई कारणों के चलते इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया था। ऐसे में अगर ये फिल्म बन जाती तो प्रभास से पहले ही प्रभु श्रीराम के किरादर में ऋतिक रोशन नजर आ जाते। जाएद खान ने बताया था कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले थे जबकि जैकी श्रॉफ को रावण के रोल के लिए चुना गया था।
Comments are closed.