Home » पश्चिम बंगाल » आदिवासी बहुल क्षेत्र की सड़क लंबे समय से जर्जर, सड़क जाम कर जताया विरोध

आदिवासी बहुल क्षेत्र की सड़क लंबे समय से जर्जर, सड़क जाम कर जताया विरोध

मालदा। मताइल से राजादिघी आदिवासी बहुल क्षेत्र की सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। अलग-अलग जगहों पर बार बार शिकायत व आवेदनों के बाद भी कोई काम नहीं हुआ, इसलिए स्थानीय लोगों को सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करना. . .

मालदा। मताइल से राजादिघी आदिवासी बहुल क्षेत्र की सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। अलग-अलग जगहों पर बार बार शिकायत व आवेदनों के बाद भी कोई काम नहीं हुआ, इसलिए स्थानीय लोगों को सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। खबर मिलते ही गजोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गाजोल के रसिकपुर में सड़क की बदहाली को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 81 के बस स्टैंड पर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र के तियाकाटी व श्यामपुर क्षेत्र के लोगों के विरोध प्रदर्शन में इस सड़क जाम में भारी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे।