Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आदिवासी युवक जो सोरेन को बंगाल फुटबॉल अकादमी में खेलने का मिला मौका, कहा : “मैं राज्य और देश के लिए खेलना चाहता हूं ”

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा के आदिवासी किशोर जो सोरेन को बंगाल फुटबॉल अकादमी में खेलने का मौका मिला। उसका घर मालदा के हबीबपुर प्रखंड के केंडापुकुर इलाके में है। वह मालदा के डिस्ट्रिक्ट स्कूल के छात्र है और उसको बचपन से ही फुटबॉल खेलना पसंद है। बंगाल फुटबॉल अकादमी के ट्रायल में प्रारंभिक क्वालीफायर 28 अप्रैल को हुआ थ। वहां के 500 खिलाडियों में से मालदा के 13 वर्षीय जो सोरेन का चयन किया गया। उसकी सफलता से डिस्ट्रिक्ट खेल अकादमी बेहद खुश है।
समय बर्बाद नहीं करते हुए दोपहर में यह किशोर फुटबॉल को ध्यान में रखकर लगातार गेंद के साथ मैदान में दौड़ते हुए नजर आया|। उसका एकमात्र लक्ष्य 26 मई को बंगाल फुटबॉल अकादमी के फाइनल ट्रायल में राज्य स्तर पर ट्रेनिंग का मौका मिलना है। स्कूल में दाखिला लेने के बाद उसका दाखिला मालदा क्लब की फुटबॉल अकादमी में हो गया। किशोर जो के कोच रवि मलिक ने कहा कि “बंगाल फुटबॉल अकादमी में खेलने गए 500 लोगों में से चुने गए 20 से 24 लोगों में से उत्तर बंगाल के मालदा के किशोर जो सोरेन ने हमारे कैंप में जगह ली है।
बंगाल फुटबॉल अकादमी में प्रारंभिक चयन के बाद जो सोरेन ने कहा, “मैं राज्य और देश के लिए खेलना चाहता हूं और साथ ही अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं। मैं सुबह दो घंटे माठ में उसके बाद दो घंटे घर पर प्रैक्टिस करता हूँ। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी ब्राजील के नेमार हैं। मेरी सफलता में मेरे कोच का अहम योगदान रहा है।”


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.