जलपाईगुड़ी । आधार कार्ड संबंधी कार्यों का अड़चन ख़त्म होने का नाम नहीं नहीं ले रहा है और इसके लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका प्रमाण जलपाईगुड़ी जिले में उस समय देखने को मिला, जब अंधेरा खत्म होने के पहले ही आधार के लिए लोगों ने लंबी लाइन देखी गई
जलपाईगुड़ी जिले में शनिवार को सुबह का उजाला अभी तक नहीं हुआ था कि उस अर्द्ध-अंधेरे में जिले के मुख्य पोस्ट ऑफिस मोड़ में आठ से लेकर अस्सी उपभोक्ताओं की भीड़ लगी हुई थी। बताते चले आज डाकघर का आधार सेवा केंद्र विभिन्न आधार कार्ड संबंधी कार्यों के लिए विशिष्ट तिथियां देने वाला हैं। सिर पर छाए श्रावण के काले बादल की अनदेखी करते हुए कतार में खड़े सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनवाने आए है। इस मौके पर लाइन में लगे शंकर सरकार ने कहा कि कोई रास्ता नहीं है, इसलिए खुले आसमान के नीचे सुबह चार बजे से कतार में खड़ा हूं|