बंगलूरू। राज्यसभा सांसद और लेखिका सुधा मूर्ति ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराधी ने उन्हे धमकाया और दावा किया कि उनके अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पुलिस की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, पांच सितंबर को सुधा मूर्ति के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉलर ने खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मचारी बताया और दावा किया कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है। कॉलर ने उन्हें यह कहते हुए धमकाया कि उनके अश्लील वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसके चलते दूरसंचार विभाग उनकी मोबाइल सेवाएं बंद करने वाला है। सुधा मूर्ति ने तुरंत इस मामले की जानकारी साइबर क्राइम पुलिस को दी। पुलिस ने कॉलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 3