नई दिल्ली। आखिरकार चौथी बार हुई चुनाव प्रक्रिया में दिल्ली को नया मेयर बन गया है। दिल्ली नगर निगम सदन में मेयर चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कुछ देर में चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में भारी मत से जीत मिली है। वहीं भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को महज 116 वोट मिले हैं, जबकि आप की उम्मीदवार को 150 वोट मिले हैं।
आप की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबरॉय चुनी गईं मेयर
दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने भाजपा की उम्मीदवार को भारी मतों से हराया है। एक तरफ जहां शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले हैं।वहीं भाजपा की उम्मीदवार को महज 116 वोट मिले हैं. शैली की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बधाई देनी शुरू कर दी है।
मेयर चुनाव की वोटिंग हुई पूरी
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है। थोड़ी देर में काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली। मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. वहीं कांग्रेस के 9 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
सभी 250 पार्षदों ने डाला वोट
दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में सभी पार्षदों ने वोट डाल दिया है। बता दें कि पहले सांसदों ने मतदान किया फिर विधायकों की बारी आई।इसके बाद वार्ड संख्या के हिसाब से सभी 250 पार्षदों ने वोट डाला है।
सिसोदिया बोले- गुंडे हार गए
जैसे ही आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय के जीत की घोषणा हुई। पार्टी के नेता ट्वीट करने लगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘गुंडे हार गए, जनता जीत गई…दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की
Comments are closed.