नई दिल्ली। इसरो चंद्रयान-3 की सफलता से काफी उत्साहित है। ऐसे में अब उसकी नजर सूर्य पर है। उस पर रिसर्च के लिए कल (2 सितंबर 2023) एक खास मिशन लॉन्च हो रहा, जिसका नाम आदित्य एल1 (Aditya-L1 Mission) है। पूरे देश में इस मिशन की कामयाबी के लिए प्रार्थना की जा रही है। इसरो के मुताबिक PSLV-C57 रॉकेट के जरिए इस यान को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग 2 सितंबर को सुबह 11.50 पर श्रीहरिकोटा से होगी। आम जनता घर बैठकर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकती है। Aditya स्पेस एजेंसी के मुताबिक उनकी टीम सुबह 11.20 पर सभी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टेलीकास्ट करेगी। लोग आसानी से इसे अपने फोन, लैपटॉप या फिर टीवी में देख सकते हैं। इससे पहले चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग और लैंडिंग का लाइव टेलीकॉस्ट हुआ था।
ये हैं लाइव टेलीकास्ट के लिंक-
ISRO वेबसाइट- https://isro.gov.in फेसबुक- https://facebook.com/ISRO यूट्यूब- https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw डीडी नेशनल टीवी चैनल पर वनइंडिया की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर
क्या है मिशन का उद्देश्य?
सूर्य हमारे ग्रह से 15 करोड़ किमी दूर है। ऐसे में टेलीस्कोप से हर चीज का अध्ययन करना संभव नहीं है। इस वजह से आदित्य को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा। ये सूर्य की संरचना, उसकी बाहरी परत, सौर तूफान, उससे निकलने वाली किरणों आदि का अध्ययन करेगा।
कितनी दूर जाएगा?
आदित्य-एल1 को लैग्रेंज बिंदु के चारों ओर एक कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जिसे एल1 भी कहा जाता है। ये जगह पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है। यहां तक पहुंचने में यान को चार महीने का वक्त लगेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक एल1 सूर्य-पृथ्वी के बीच एक बिंदु है, जहां दोनों तरफ से गुरुत्वाकर्षण प्रभाव एक-दूसरे को खत्म कर देते हैं
उल्टी गिनती शुरू,
कल लॉन्च होगा इसरो का आदित्य मिशनAditya L1 Mission Live: उल्टी गिनती शुरू, कल लॉन्च होगा इसरो का आदित्य मिशन
कितने पेलोड लगे हैं?
इसरो के मुताबिक आदित्य में 7 पेलोड लगाए गए हैं, जिनकी मदद से वो सूर्य का अध्ययन करेगा। 1- विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) 2- सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT) 3- एनर्जी लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (SoLEXS) 4- हाई एनर्जी L1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (HEL1OS) 5- आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX) 6- प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (PAPA) 7- एडवांसड ट्राई-एक्सेल हाई रेजोल्यूशन डिजिटल मेग्नो मीटर