Home » पश्चिम बंगाल » आबकारी विभाग ने जब्त की अवैध शराब

आबकारी विभाग ने जब्त की अवैध शराब

अलीपुरदुआर: दीपावली के पहले ही अलीपुरदुआर के भर्नाबाड़ी इलाके में अभियान चला कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जयगांव आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप दे ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी पाकर आबकारी विभाग की. . .

अलीपुरदुआर: दीपावली के पहले ही अलीपुरदुआर के भर्नाबाड़ी इलाके में अभियान चला कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जयगांव आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप दे ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी पाकर आबकारी विभाग की टीम ने भार्नाबाड़ी इलाके में अभियान चला कर 117 पेटी शराब बरामद किया। जिसका बाजार मूल्य करीब 10 लाख है।

Web Stories
 
ठंड में ताकत के लिए खाएं गोंद के लड्डू, जानें रेसिपी पैर दर्द से तुरंत छुटकारा कैसे पाएं? इन 7 सब्जियों को कच्चा खाने की न करें गलती अमरूद किन लोगों को नहीं खाना चाहिए? सपने में ये सफेद चीजें दिखने से दिन-रात होगी तरक्की