Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आवास योजना के मकान के लिए कटमनी नहीं देने पर हुई पिटाई, तृणमूल पर लगा आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -


कूचबिहार। तृणमूल अंचल अध्यक्ष के करीबी तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आवास सूची में नाम होने के बावजूद घर दिलाने के लिए 20 – 20 हजार रुपये कटमनी की मांग की। मांग के अनुसार पैसे नहीं देने पर इस्माइल मिंया नाम के शख्स की कथित तौर पर पिटाई की गई। घटना तूफानगंज-1 प्रखंड के नाककाटी गाछ ग्राम पंचायत की है।
हालांकि तूफानगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। उनकी शिकायत नाककाटी गाछ ग्राम पंचायत की गई है, स्थानीय पंचायत ने उन्हें बताया कि आवास योजना का मकान उनके नाम पर आया है, लेकिन तृणमूल के अंचल अध्यक्ष के करीबी लोगों ने मकान दिलाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। जब उसने भुगतान करने से इंनकार कर दिया, तो इस्माइल मिंया को आरोपी ने उसकी पिटाई व घूंसा मारा। जिसके बाद इस्माइल ने थाने में शिकायत दर्ज करवायी।
भाजपा के जिला संयुक्त सचिव उत्पल दास ने पूरे घटनाक्रम पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घर देने के नाम पर तृणमूल हर जगह का फायदा उठा रही है। लोग मुंह खोलने से डरते हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.