Home » पश्चिम बंगाल » आशाकर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन 

आशाकर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन 

जलपाईगुड़ी । आशा कर्मियों ने आरोप लगाया कि सरकारी आवास परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण कार्य करते समय ग्रामीण इलाके में उन्होंने तरह तरह की राजनीतिक धमकियाँ मिल रही है। इसके खिआफ़ सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मियों ने जलपाईगुड़ी के. . .

जलपाईगुड़ी । आशा कर्मियों ने आरोप लगाया कि सरकारी आवास परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण कार्य करते समय ग्रामीण इलाके में उन्होंने तरह तरह की राजनीतिक धमकियाँ मिल रही है। इसके खिआफ़  सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मियों ने जलपाईगुड़ी के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही आशा कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान उन पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने की मांग की।
गौरतलब  है  राज्य सरकार की ओर से  आशा कर्मियों को सरकारी आवास योजना का सर्वे करने को कहा गया है। सर्वे के दौरान जलपाईगुड़ी, पहाड़पुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में आशा कर्मियों को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है । आशा स्वास्थ्य कर्मियों को गांवों में काम करने के दौरान उनकी चमड़ी उतरवा देने तक की धमकी दी जा रही है। इस आरोप को लेकर शुक्रवार को आशा कर्मियों ने जलपाईगुड़ी जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से अपनी सुरक्षा की मांग की।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन