नई दिल्ली। देशभर में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच मुंबई और दिल्ली का हाल अन्य राज्यों की तुलना कहीं खराब है। इन शहरों के कुछ क्लस्टर्स में तीसरी लहर आ चुकी है। ये दावा हम नहीं, बल्कि एक्स्पर्ट्स कर रहे हैं। मुंबई में संक्रमण दर 8 फीसदी से ऊपर चला गया है एक दिन में 450 मामले यहां दर्ज किये गए हैं। वहीं, दिल्ली में 320 नए मामले दर्ज किये गए हैं जबकि देशभर में ओमीक्रॉन के कुल मामले 1200 से अधिक हो गए हैं। ऐसे लोग भी ओमीक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं जो विदेश यात्रा पर कभी नहीं गए। इससे आशंका जताई जा रही है कि ओमीक्रॉन अब सामुदायिक स्तर पर बढ़ रहा है।
इसमें कोई शक नहीं नहीं है कि देश में कोरोना की तेज रफ्तार फिर से डराने लगी है। पिछले दो दिनों में ही भारत में कोरोना के डेली केसेज दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। 30 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,154 नए केस आए हैं, जो दो दिन पहले आए 6358 केसेज की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हैं। इस दौरान देश में ओमिक्रॉन के मामले भी 950 से अधिक हो गए हैं और ये नया वैरिएंट देश के 22 राज्यों/यूटी में पहुंच चुका है। उधर दो बड़े महानगरों दिल्ली और मुंबई में भी कोरोना केसेज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
यही कारण है कि महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स के डॉ राहुल पंडित ने दावा किया है कोरोना की तीसरी लहर मुंबई के कुछ इलाकों में आ गई है। डॉक्टर राहुल पंडित के मुताबिक ‘मुंबई और दिल्ली में हर दिन कोविड -19 मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है। इस साल की शुरुआत में भी दूसरी लहर के दौरान मुंबई और दिल्ली दोनों ही कोरोना के प्रमुख हॉटस्पॉट में से एक थे। अब जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उससे ये कह सकते हैं तीसरी लहर दिल्ली और मुंबई के कुछ क्लस्टर्स में शुरू हो चुकी है।’
Comments are closed.