Home » देश » इंडिगो संकट जारी ! पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, मुंबई एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटस कैंसिल, अन्य रूटों पर बढ़ा 10 गुना किराया

इंडिगो संकट जारी ! पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, मुंबई एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटस कैंसिल, अन्य रूटों पर बढ़ा 10 गुना किराया

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट और यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी है। शनिवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे तक ही 19 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी ऐसा ही. . .

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट और यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी है। शनिवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे तक ही 19 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी ऐसा ही हाल है। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर भी शनिवार को छह घरेलू उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। शुक्रवार को इंडिगो का परिचालन लगभग ठप रहा और दिनभर में इंडिगो की 1000 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं 4 दिसंबर को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। इस तरह बीते पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं और देश का हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

मुंबई एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट रद्द

पांचवें दिन यानी शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडियो की सभी फ्लाइट रद्द हो गई। इसके अलावा अन्य रूटों पर हवाई टिकट में करीब 10 गुना की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 3 घरेलू उड़ानें रद्द की गईं। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 6 दिसंबर की रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 7 आगमन और 12 प्रस्थान उड़ानें रद्द की गईं।

तीन लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

इंडिगो संकट के चलते सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है और बीते चार दिनों में 3 लाख से ज्यादा लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। हालात को देखते हुए सरकार को अपने रुख में नरमी करनी पड़ी और डीजीसीए ने फिलहाल एफडीटीएल नियमों में फिलहाल छूट देने का एलान कर दिया है।

मंत्रालय ने जांच के लिए बनाई कमेटी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि हमने एक समिति बनाई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी ताकि पता चल सके कि कहां गड़बड़ी हुई और किसने गलती की। हम इस मामले में भी जरूरी कार्रवाई करेंगे। इस मामले को यूं ही नहीं छोड़ा जाना चाहिए। हम इस पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़े।

Web Stories
 
भारत–रूस 23वां वार्षिक शिखर सम्मेलन PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की महत्वपूर्ण बैठक मनी प्लांट से जुड़ी ये गलतियां करने से हो सकते हैं कंगाल “दिल्ली में मोदी–पुतिन मुलाकात भारत–रूस रिश्तों में नई ऊर्जा” सफला एकादशी की रात में ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत पेट फूलने की समस्या से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स