कोलकता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि ईडी ने पेश होने के लिए मुझे नोटिस भेजा है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक ने कहा है कि ईडी ने 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है और इसी दिन विपक्षी गठबंधन INDIA की समन्वय समिति की पहली बैठक होगी. जिस दिन कमेटी की बैठक, उसी दिन पेशी के लिए नोटिस मिलने को लेकर अभिषेक बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
कायरता पर मुझे आश्चर्य होता है- अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना लिखा, ”INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होगी. मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है. कोई मदद नहीं कर सकता, लेकिन 56 इंच की छाती वाले मॉडल की कायरता पर मुझे आश्चर्य होता है. दरअसल अभिषेक बनर्जी INDIA की समन्वय समिति के मेंबर हैं.
जांच से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं- सुवेंदु अधिकारी
वहीं, अभिषेक बनर्जी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मामले में आरोपी होने के नाते अभिषेक बनर्जी केंद्रीय एजेंसी ईडी से किसी विशेष व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते. सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जांच से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
पशु तस्करी मामले में भी मिला था नोटिस
बता दें कि इससे पहले भी अभिषेक बनर्जी को पशु तस्करी मामले में ईडी ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. अभिषेक बनर्जी बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी के सांसद हैं.
Comments are closed.