इंडिया के बाद दुबई में छाया पठान का ट्रेलर, बुर्ज खलीफा पर वीडियो देख झूम उठे शाहरुख खान, देखे वीडियो
दुबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर रोज कुछ न कुछ नई खबरें सामने आती रहती हैं। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाहरुख खान की इस फिल्म के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया जाएगा। जिसके बाद शाहरुख खान की दुबई से कुछ तस्वीरें भी सामने आई जिसमें शाहरुख खान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नजर आए। अब इन सब के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया पठान का ट्रेलर
शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद भी किया। इसके बाद पठान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखाने के बात चल रही थी। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेलर वीडियो को दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग दिखाया गया, इस दौरान शाहरुख खान भी वहां मौजूद रहे। इंडिया के बाद अब दुबई में भी पठान का ट्रेलर छा गया। तो चलिए अब बिना देर किए देखते ये वायरल वीडियो
Comments are closed.