Home » दुनिया » इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, 50 लोग जख्मी, मस्जिद परिसर से एके-47, बुलेटप्रूफ जैकेट भी मिले

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, 50 लोग जख्मी, मस्जिद परिसर से एके-47, बुलेटप्रूफ जैकेट भी मिले

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, जकार्ता में जुमे की नमाज के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया. इस दौरान घटना में करीब 50 लोगों के जख्मी होने की. . .

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, जकार्ता में जुमे की नमाज के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया. इस दौरान घटना में करीब 50 लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है. फिलहाल खबर में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक मस्जिद में धमाके के बाद दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग में एक स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंदर मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान हुई. शहर के पुलिस चीफ असेप एडी सुहेरी ने बताया कि धमाके के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है. सुहेरी ने बताया कि 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें मामूली से लेकर गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें जलने के घाव भी शामिल हैं.

अस्पतालों में 54 घायल भर्ती-

जकार्ता के पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस, नॉर्थ जकार्ता के केलापा गाडिंग में हुए धमाके के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या 54 थी. जिन्हें चोटें मामूली से लेकर गंभीर चोटें आईं हैं. कई लोगों के शरीर पर जलने के घाव हैं. मस्जिद को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है.

विस्फोट के बाद गोलीबारी की थी तैयारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि बम विस्फोट की वजह से अधिकांश बच्चे घायल हुए हैं, जो पास के स्कूल में ही पढ़ाई करते हैं. स्थानीय पुलिस को मस्जिद परिसर में एक एके-47 और कुछ बुलेटप्रूफ जैकेट मिले हैं. कहा जा रहा है कि यहां पर बम विस्फोट के बाद गोलीबारी करने की भी तैयारी थी. वहीं आतंकी हमले के बाद पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर लिया है. घटनास्थल के कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं, जिसमें फर्श पर खून के धब्बे लगे हैं.

Web Stories
 
कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब वेडिंग सीजन में Janhvi के इन देसी लुक्स को करें ट्राई