Home » लेटेस्ट » इंदौर के समीप महू में सड़क हादसे में चार की मौत, टक्कर के बाद वैन में लगी आग

इंदौर के समीप महू में सड़क हादसे में चार की मौत, टक्कर के बाद वैन में लगी आग

इंदौर। इंदौर के समीप महू में बुधवार देर रात सड़क हादस में चार लोगों की मौत हो गई। दो कारों की टक्कर के बाद एक में आग लग गई। उसमे सवार लोग दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दो युवकों. . .

इंदौर। इंदौर के समीप महू में बुधवार देर रात सड़क हादस में चार लोगों की मौत हो गई। दो कारों की टक्कर के बाद एक में आग लग गई। उसमे सवार लोग दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दो युवकों को गंभीर चोटें आई थीं। उनकी भी मौत हो गई। हादसा महू के नांदेड़ ब्रिज पर हुआ। कार में फंसे दो घायलों को जैसे-तैसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

वैन में ही जिंदा जल गए

पुलिस के अनुसार एक कार तेज स्पीड से महू की तरफ से आ रही थी। ब्रिज पर कार का संतुलन बिगड़ा औरर वह दूसरी तरफ से आ रही वैन से टकरा गई। वैन में गैस किट लगी थी। इस कारण उसमें आग लग गई। कार की टक्कर से वैन में सवार घायलों को निकाला नहीं जा सका। वे वैन में ही जिंदा जल गए। हादसे के बाद मार्ग पर दूसरे वाहनों के चालक मदद के लिए उतरे और पुलिस को सूचना दी।

अधजले दो शव मिले

कार में सवार घायलों को निकालने की कोशिश शुरू हो गई, लेकिन ड्रायवर सीट पर बैठे युवक की मौत हो चुकी थी। एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे में मानपुर निवासी पवन सिंव्हल, कमले गुर्जर की मौत हो गई। दोनों वैन में सवार थे, जबकि कार में सवार रवींद्र और उसके साथी की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य घायल हुए है। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलों ने वैन की आग बुझाई। तब उसमें अधजले दो शव मिले।

ट्रक हादसे में चौथे युवक की मौत

बड़ा गणपति क्षेत्र में पंद्रह दिन पहले हुए हादसे में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम संदीप निवासी समर्थ ग्रीन पार्क है। वे आटो रिक्शा में सवार थे। ट्रक की टक्कर से उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ था। बाद में शरीर में संक्रमण फैल गया था और शहर के दूसरे अंग भी प्रभावित होने लगे थे। ट्रक हादसे में तीन लोगों को मौत पहले हो चुकी है।