उज्जैन। मध्य प्रदेश के इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले निर्णायक वनडे मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप यादव ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में माथा टेका। दोनों खिलाड़ी सुबह 4 बजे होने वाली प्रसिद्ध भस्म आरती में शामिल हुए और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की आराधना की।
इस दौरान विराट कोहली पारंपरिक वेशभूषा में मस्तक पर त्रिपुण्ड लगाए नजर आए। दर्शन के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि उन्होंने खेल और जीवन में सफलता के लिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद मांगा है। उनसे पहले कोच गौतम गंभीर और केएल राहुल भी जीत की प्रार्थना और भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे।
वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को
बता दें कि इंदौर में होने वाला एकदिवसीय मैच इस वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला है। दोनों ही टीमें इससे पहले एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वो अपने नाम सीरीज भी कर लेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट फैंस यह चाहेंगे कि टीम इंडिया ही इस मैच को जीते और एक बार फिर उन्हें खुशियां मनाने का मौका मिल सके। बहरहाल मैच कौन सी टीम जीतेगी, इसका फैसला तो रविवार को ही होगा।
9 साल से यहां आ रहे हैं कुलदीप
उज्जैन में कालों के काल बाबा महाकाल के दर्शन के बाद टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव बेहद खुश नजर आए। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा, ‘बहुत अच्छा अनुभव था, मेरे साथ पूरी टीम आई थी, और कई स्पोर्ट्स स्टाफ भी मौजूद थे, यहां आना हमेशा से अच्छा अनुभव रहता है, तकरीबन 9 साल हो गए हैं, जब मैं पहली बार आया था.और यहां आने से बहुत खुशी मिलती है।’
वर्ल्ड कप से पहले आशीर्वाद
कुलदीप ने आगे कहा, ‘ऐसी भक्ति में जो मन को सुकून मिलता है, वो बहुत अच्छा लगता है, ये तीसरी या चौथी बार है जब मैंने भस्म आरती में हिस्सा लिया।भगवान की कृपा से सबकुछ अच्छा है, अगर उनकी कृपा रहेगी तो हम वर्ल्ड कप में भी अच्छा करेंगे, वही हमारा अगला टारगेट है।’ गौरतलब है कि कि एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बैटर केएल राहुल ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए थे।