Home » देश » इंसानियत शर्मसार, नवजात बच्ची से पार की दरिंदगी की सारी हदे..कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

इंसानियत शर्मसार, नवजात बच्ची से पार की दरिंदगी की सारी हदे..कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

लुधियाना। जिला लुधियाना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां नवजात बच्ची को गली में फेंक दिया गया और ये सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल स्थानीय लोगों ने बच्ची को. . .

लुधियाना। जिला लुधियाना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां नवजात बच्ची को गली में फेंक दिया गया और ये सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल स्थानीय लोगों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मोहल्ला वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नवजात बच्ची को गली में फेंक दिया गया था। जब उन्होंने गली में देखा तो बच्ची की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में मोहल्ला वासियों द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई है।
लोगों ने बताया कि सी.सी.टी.वी. में दरिंदगी की सारी घटना कैद हो गई है। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि नवजात बच्ची को ऊपर से फेंका गया था और जब उसे गली से उठाया गया तो वह सिसक रही थी।

Web Stories
 
Govinda की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भूलकर भी न करें मिस शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत