Home » पश्चिम बंगाल » इटाहार में पति ने पत्नी को चाकू मार खुद की आत्महत्या की कोशिश 

इटाहार में पति ने पत्नी को चाकू मार खुद की आत्महत्या की कोशिश 

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर के इटाहार थाना क्षेत्र के कपसिया ग्राम पंचायत के मायानगर गांव में एक पति ने अपने ससुराल में पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला का नाम गीता चौधरी (20) है , जबकि उसके. . .

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर के इटाहार थाना क्षेत्र के कपसिया ग्राम पंचायत के मायानगर गांव में एक पति ने अपने ससुराल में पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला का नाम गीता चौधरी (20) है , जबकि उसके  पति का नाम संजय चौधरी बताया जा रहा है।
मृतक महिला के परिजनों के अनुसार पेशे से विदेशी मजदूर संजय अपनी पत्नी को एक दशक पहले अपने ससुराल इटाहार में छोड़कर खुद मालदा के स्थित समसी अपने घर चला गया था। लगभग तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी को वापस लेने ससुराल  आया, लेकिन गीता घर नहीं लौटना चाहती थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि संजय ने गीता को उसके बैडरूम  में धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। घटना के वक्त महिला के माता-पिता खेत में काम करने गए थे। उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने की भी कोशिश की।
इसी बीच पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने आकर देखा कि दोनों बेडरूम में खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। सूचना मिलते ही इटाहार थाने की  पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को इटाहार ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां गीता को मृत घोषित कर दिया गया, आरोपी पति का इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।