Home » शिक्षा » इस्लामपुर के अरुणिमा और अनिन्द्र को राज्य में आठवां स्थान, भविष्य में मनोचिकित्सक बनना चाहती है अरुणिमा

इस्लामपुर के अरुणिमा और अनिन्द्र को राज्य में आठवां स्थान, भविष्य में मनोचिकित्सक बनना चाहती है अरुणिमा

इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर )। माध्यमिक परीक्षा में इस्लामपुर दुर्गानगर निवासी अरुणिमा सिकदर और अनिन्द्र साहा ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है। इस्लामपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा को पूरे राज्य में आठवां स्थान मिला है। उसका कुल प्राप्तांक. . .

इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर )। माध्यमिक परीक्षा में इस्लामपुर दुर्गानगर निवासी अरुणिमा सिकदर और अनिन्द्र साहा ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है। इस्लामपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा को पूरे राज्य में आठवां स्थान मिला है। उसका कुल प्राप्तांक 686 है। उसके पिता इस्लामपुर जगतगांव स्कूल के प्रभारी शिक्षक हैं। भविष्य में वह मनोचिकित्सक बनना चाहती है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान