इस्लामपुर। इस्लामपुर कॉलेज के कई विकास कार्यों को लेकर महकमा शासक मो. अब्दुल शाहिद ने कॉलेज अधिकारियों के साथ बैठक की। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इस्लामपुर कॉलेज में कई विकास कार्यों जरूरत हैं, इनमें आ रही विभिन्न समस्यायों व बाधाओ को लेकर बैठक में चर्चा हुई।
इस्लामपुर कॉलेज के कार्यकारी प्रोफेसर ने बताया कि लंबे समय से कॉलेज प्रशासन इस्लामपुर कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा था। मसलन, इस्लामपुर कॉलेज में करीब 15 हजार छात्र हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षा देने के लिए उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, कॉलेज में अतिरिक्त भवन नहीं होने के कारण अधिकारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इस्लामपुर कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल बनाने की जरूरत है, जिससे दूर दराज की छात्राओं को फायदा हो सके। इसके अलावा आज हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
Comments are closed.