Home » मनोरंजन » इस लड़की ने रातोंरात पलटी थी माधुरी दीक्षित की किस्मत, धक-धक गर्ल के करियर में दिया सबसे बड़ा योगदान

इस लड़की ने रातोंरात पलटी थी माधुरी दीक्षित की किस्मत, धक-धक गर्ल के करियर में दिया सबसे बड़ा योगदान

डेस्क। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित को आज पूरी दुनिया जानती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक लंबा तय किया है। लेकिन क्या आपको पता है उनके यहां तक पहुंचने में सबसे ज्यादा किसका योगदान रहा है। करियर के. . .

डेस्क। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित को आज पूरी दुनिया जानती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक लंबा तय किया है। लेकिन क्या आपको पता है उनके यहां तक पहुंचने में सबसे ज्यादा किसका योगदान रहा है। करियर के शुरूआत में माधुरी दीक्षित को अपना नामा बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। उनकी शुरूआती कई फिल्में फ्लॉप रहीं। अनिल कपूर स्टारर फिल्म तेजाब के गाने ‘एक दो तीन’ से उन्हें शोहरत तो मिली, लेकिन हीरोइन वाला स्टारडम नहीं मिल पाया। इसी बीच उन्हें सुभाष घई की फिल्म राम-लखन में ब्रेक मिला और इस फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी। इस फिल्म से माधुरी दीक्षित रातोंरात स्टार बन गईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुभाष घई ने एक लड़की के कहने पर माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म के लिए चुना था। एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने इसका श्रेय भी उन्हें दिया था।

इस लड़की ने पलटी माधुरी दीक्षित की किस्मत

दरअसल सुभाष घई को साल 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ के लिए नई हीरोइन की तलाश थी। ऐसे में एक लेडी आर्टिस्ट ने माधुरी दीक्षित का नाम सुझाया और माधुरी इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गईं। हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं खातून डिजाले हैं। खातून डिजाले इंडस्ट्री में मशहूर हेयरड्रेसर के तौर पर जानी जाती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने माधुरी दीक्षित के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने कई फिल्ममेकर्स से उन्हें मिलवाया। इसी कड़ी में उन्होंने माधुरी की मुलाकात सुभाष घई से करवाई और उन्हें 1989 की सुपरहिट ‘राम लखन’ में एंट्री मिल गई।
इंटरव्यू में खातून खातून डिजाले ने बताया कि, ‘सुभाष घई ने मुझसे कहा कि उन्हें एक नई लड़की चाहिए । मैंने कहा कि वो फिल्म में काम कर चुकी है। मैंने ‘अबोध’ के टेस्ट लुक के लिए उनका हेयर किया था। मैंने उनसे कहा कि वो बहुत अच्छी हैं, तो उन्होंने मुझे उसे (माधुरी) दिखाने को कहा.’ खातून ने आगे कहा कि माधुरी ऑडिशन के लिए मुंबई आतीं तो अपने माता-पिता को साथ लातीं।’ कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई ने उन्हें टेस्ट के लिए बुलाया। वो अपने पैरेंट्स के साथ आईं. ये एक डांस टेस्ट था. फिर वो सेलेक्ट हुईं और ‘राम लखन’ में काम किया।

सुभाष घई ने दिया पूरा क्रेडिट

आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने माधुरी के लिए कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से बात की थी। डायरेक्टर सुभाष को लेकर माधुरी ने कहा कि, ‘एक टीवी इंटरव्यू में सुभाष जी से पूछा गया कि उन्होंने किन हीरोइनों की करियर बनाया। उन्होंने माधुरी का नाम लिया और कहा कि खातून डिजाले ने मुझे माधुरी से मिलवाया. वो इतनी टॉप की बनेगी, मुझे नहीं मालूम था.’ खातून ने कहा उन्होंने पूरा क्रेडिट मुझे दिया, मैं बहुत खुश हुई।