Home » लेटेस्ट » इस वजह से बेहोश हुए थे गोविंदा, डिस्चार्ज होने के बाद खुद बताई वजह, कहा-योग-प्राणायाम करें, वो अच्छा है

इस वजह से बेहोश हुए थे गोविंदा, डिस्चार्ज होने के बाद खुद बताई वजह, कहा-योग-प्राणायाम करें, वो अच्छा है

मुंबई। एक्टर गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. मंगलवार आधी रात को गोविंदा बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें इमरजेंसी में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. अब वो ठीक हैं और डिस्चार्ज हो गए हैं. गोविंदा को. . .

मुंबई। एक्टर गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. मंगलवार आधी रात को गोविंदा बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें इमरजेंसी में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. अब वो ठीक हैं और डिस्चार्ज हो गए हैं. गोविंदा को हॉस्पिल के बाहर देखा गया. उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि उनकी तबीयत कैसी है.

गोविंदा की कैसी है तबीयत?

मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘अच्छा हूं. ज्यादा हार्डवर्क कर लिया और थकान हो गई थी. मुझे ऐसा लगता है कि योग-प्राणायाम करें, वो अच्छा है. हैवी एक्सरसाइज करते हैं वो मुश्किल है. मैं ट्राई कर रहा हूं पर्सनैलिटी ज्यादा अच्छी हो जाए, लेकिन मुझे लगता है कि योग-प्राणायाम करे वही अच्छा है.’

ब्लैक टीशर्ट, मैरून जैकेट, जींस और काले चश्मे में देखा गया

इस दौरान गोविंदा को ब्लैक टीशर्ट, मैरून जैकेट, जींस और काले चश्मे में देखा गया. गोविंदा के दोस्त ललित ने बताया था कि आखिर गोविंदा को क्या हुआ था. ललित ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया था कि रात को गोविंदा की तबीयत खराब हुई तो उन्होंने फैमिली डॉक्टर से बात करके दवा ली और सोने चले गए. लेकिन फिर रात 12 बजे उन्हें दिक्कत हुई. घुटन होने लगी. तो उन्होंने ललित को कॉल किया. फिर गोविंदा को हॉस्पिटल ले जाया गया. इस दौरान गोविंदा की पत्नी और बेटी उनके साथ नहीं थी. दरअसल, सुनीता किसी शादी के लिए शहर से बाहर थीं. वहीं बेटी टीना काम के चलते चंडीगढ़ में थीं. अब गोविंदा की तबीयत पहले से बेहतर है.

बता दें कि हाल ही में गोविंदा को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में देखा गया था. यहां वो एक्टर धर्मेंद्र से मिलने के लिए गए थे. धर्मेंद्र की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. धर्मेंद्र से मिलने के लिए गोविंदा हॉस्पिटल गए थे. अब धर्मेंद्र को भी डिस्चार्ज दे दिया गया है. उनका आगे का ट्रीटमेंट घर से ही होगा.

Web Stories
 
चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में नाभि खिसकने की समस्या से राहत के लिए करें ये योगासन सर्दियों में खाएं ये सब्जियां, सेहत रहेगी चकाचक