मालदा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के दिन एक साथ नमाज अदा नहीं कर पा रहे थे। सभी लोगों को घर पर ही नमाज अदा करना पड़ता था। लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण एवं कोरोना संक्रमण के दर में कमी आने से दो साल बाद ईद के दिन ओल्ड मालदा नगर पालिका 10 नंबर वार्ड के मुस्लिमगण समाज के लोग एक साथ नमाज अदा करेंगे। इसके लिए इस वार्ड में जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं।
पारा समुंडी ईदगाह कमिटी की ओर से इलाके के मस्जिदों में सजाने का काम शुरू कर दिया गया है । ईदगाह कमिटी के अधिकारी भी इस नजर रख रहे हैं।
समुंडी ईदगाह कमिटी के एक अधिकारी मोहम्मद रमजान अली ने कहा कि “पिछले दो साल से ईदगाह पर सामूहिक रूप से कोई नमाज नहीं पढ़ी गई। कोरोना के चलते ईद का त्योहार धूमधाम से नहीं मनाया जा सका। हालांकि इस बार स्थिति कुछ सामान्य है। इसलिए दो साल बाद इस बार हम सब एक साथ नमाज में शामिल होंगे। 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पूर्व सभी ईदगाह में तैयारिया शुरू कर दी गई हैं।
Comments are closed.